Heavy rain continues in Delhi and its adjoining areas since last night. And strong winds are also blowing. Due to the rain, a drop in temperature is being recorded. At the same time, for the capital Delhi and its surrounding areas, the Indian Meteorological Department has issued a yellow alert for today and an orange alert for August 2. The Meteorological Department has said that there is a possibility of light to moderate rain in Delhi today.
दिल्ली और आस-पास के सटे इलाकों में बीते रात से ही तेज बारिश जारी है. और तेज हवाएं भी चल रही हैं. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वंही राजधानी दिल्ली और उसके आस पास के क्षेत्रों के लिए भारतीय मौसम विभाग ने आज येलो अलर्ट और 2 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
#WeatherUpdate #DelhiWeather #DelhiRainAlert